डॉ. रघुनाथ मिश्र ‘सहज’ के दोहे  - दोहा कोश

दोहा कोश

दोहा छंद का विशाल कोश

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

डॉ. रघुनाथ मिश्र ‘सहज’ के दोहे 

डॉ. रघुनाथ मिश्र ‘सहज’ के दोहे 

अर्थ नहीं उस ज्ञान का, जो न सँवारे देश।
ज्यों तन मैला है अगर, वहाँ निरर्थक वेश।।

पद लोलुप तू बन गया, लोभ-मोह का दास।
तुझमें होता जा रहा, मानवता का ह्रास।।

भेद-भाव की नींव पर, खड़े महल जो खास।
बहुत ज़रूरी है अभी, सच को करें तलास।।

जनम-मरण दोनों समय, है नंगा इंसान।
धन दौलत सुख जीत पर, फिर कैसा अभिमान।

लंबित मसले ही रहे, लूट-मार-व्यभिचार।
समाधान जिसमें नहीं, बेमतलब सरकार।।

चूल्हों में जाले लगे, और पेटों में आग।
ऐसे में सूझे कहाँ, सुर-सरगम औ’ राग।।

ऊँच नीच के भेद में, बिगड़ गया सद्भाव।
गहरे ही होते गए, सब नासूरी घाव।।

आज़ादी का अर्थ है, सुंदर-सुखद समाज।
लोकतन्त्र का मंत्र है, हो जनता का राज।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें